कानपुर देहात (जनमत) :- यूपी में बाढ़ ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, हालाँकि प्रशासन भी इस विभीषिका से निपटने के लिए अपनी कोई कोर कसार नहीं छोड़ रहा है, इसी कड़ी में कानपुर देहात में बाढ़ के हालात देखते हुये जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलर्ट नजर आ रहे है, इसी के तहत सीएमओ ने बाढ़ से घिरे गांवों में पहुंचकर लोगो से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग की टीम के जरिये कैम्प लगवाकर लोगो को दवाइयां बंटवाई । दरअसल कानपुर देहात में यमुना में आई बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई कि सैकड़ो गांवों को अपनी चपेट में ले लिया बहुत से गांव बाढ़ से घिर गए और कई परिवारों के आशियाने छिन गये । लोगो के घर पानी मे डूबे हुए है ।
कुछ लोगो ने घरों का सामान छत पर रख लिया और बहुत से परिवार गांव को छोड़कर सुरक्षित ऊंचे स्थानो पर तिरपाल के सहारे रह रहे है । अब ऐसे में बाढ़ आने के बाद गांवों में कोई संक्रमण न फैले इसके लिए सीएमओ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाढ़ क्षेत्रो का भ्रमण कर रहे है ।इसी के तहत सीएमओ ने मूसानगर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित कई गांवों का भ्रमण किया और लोगो से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली । गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम का कैम्प लगाकर लोगो को दवाइयां वितरित की । फिलहाल अभी गांवों में संक्रमण की बात सामने नही आई है .
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL……. REPORT- AKHILESH TRIVEDI…