लखनऊ (जनमत):- रेलवे स्टेशन गोमतीनगर में यात्री दिलीप कुमार अपने परिवार के साथ ट्रेन नं0-15053 कोच संख्या – एस-1 सीट सं0- 33 बलिया से गोमतीनगर तक की यात्रा उक्त ट्रेन से करने के बाद जब रेलवे स्टेशन गोमतीनगर अपने परिवार के सदस्यों के साथ उतरे तो उनके साथ काफी सामान होने के कारण सहयात्री का एक बैग भूलवष लेकर उतर गये। जिसके बाद जब अपने नीलमथा बजार, लखनऊ आवास पर पहुचें तो उन्हें अपने गलती का एहसास हुआ जिस पर तुरन्त चारबाग / लखनऊ जंक्शन जाकर उक्त बैग के अधिकृत यात्री के बारे में एनाउन्समेन्ट करवाये और पूछताछ किया लेकिन किसी ऐसे यात्री के बारे में कोई जानकारी नही प्राप्त हुई जिसने इस तरह के बैग मिसिंग की शिकायत दर्ज कराया हो या बताया हो जिस उक्त यात्री तुरन्त रेसुब चौकी गोमतीनगर आकर चौकी प्रभारी उनि बी०एन० तिवारी से सम्पर्क कर उक्त सारी बातें बताई ।
उक्त यात्री की बातों की सत्यता पर यकीन करते हुए स्वॅय चौकी प्रभारी के द्वारा सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष / लखनऊ मंडल से सम्पर्क करते हुए हेड का. इरषाद से कार्मषियल कन्ट्रोल से उक्त ट्रेन के टीटीई का नाम व नम्बर लिया बाद का प्रेमनारायण काजी जो कि रेसुब पो लखनऊ जंक्शन पर तैनात है के सहयोग से उक्त ट्रेन के एस0 1 कोच का चार्ट व्हाटसअप पर 9794838407 मँगवाया लेकिन उक्त यात्री दिलीप कुमार को भी सही सह यात्री की पहचान नहीं थी जिससे कोई सहयोग मिल पाता जिस पर आई0आर0सी0टी0सी नई दिल्ली से सम्पर्क करते हुए सारे पीएनआर के यात्रियों का विवरण प्राप्त करते हुए उनि बी०एन० तिवारी द्वारा सबके नम्बरों पर कॉल करते हुए यह जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया कि किसी का बैग खोया है जिसमें नवजात शिशु की दवा भी रखी है|
जिस पर एक यात्री मो नं. 9532170155 ने बताया कि उकत बैग उसी का है पूछने पर अपनी पहचान व नाम, पता बतया और अपनी पत्नी विनीता भारती के साथ अपने बच्चे को काफी तबियत खराब होने के कारण पीजीआई दिखाने आ रहे थे जिनका पीएनआर नं. 2559500238 बलिया -लखनऊ जंक्शन, दिनांक 01.12.21 एस0 1 सीट नं0 29,30 होना बताया। बैंग के बावत बताये कि उसमें बच्चे 01 वर्ष की अति आवष्यक दवाईयाँ है जो पीजीआई से चल रही है तथा वे लोग काफी परेशान थे कि कैसे उनका बैग / दवाईयाँ मिलेगी अभी भी वे अपनी पत्नी के साथ उसी बच्चे के इलाज के लिए पीजीआइ लखनऊ में डाक्टर को दिखा रहें है। जिस पर उनके पहचान पत्र को उनि बी0एन0तिवारी के मोबाइल में मॅगवाकर सही यात्री की पहचान करते हुए उक्त यात्री दिलीप कुमार वापस कर दिया गया|चौकी प्रभारी बी0एन तिवारी लगतार लोगो के मदद में सदैव तत्पर रहते है इतना ही नहीं ये आम जनमानस के मदद में भी सदैव अग्रिम पंक्ति में रहने का प्रयाश करते है|