संचारी रोग नियंत्रण अभियान अभियान का हुआ शुभारंभ…

UP Special News

बलरामपुर/जनमत। 01 जुलाई को जनपद बलरामपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक बलरामपुर पलटू राम एवम् जिला अधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को दस्तक / संचारी अभियान का शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर डीएमओ, डीपीएम, पाथ, यूनिसेफ WHO आदि के प्रतिनिधि एवम् आशा CHO आदि उपस्थित रहे।

संचारी रोग वह बीमारी है जो लोगों या जानवरों के बीच फैलती है। लोग कभी-कभी संचारी रोगों को “संक्रामक” या “संचारी” रोग कहते हैं। बैक्टीरिया, वायरस, कवक और प्रोटोजोआ सहित रोगजनक संक्रामक रोगों का कारण बनते हैं।संचारी रोगों का सबसे मुख्य कारक घरेलू मक्खी है। रोग: जब शरीर की एक या अधिक नियंत्रण प्रणालियाँ नियमित रूप से काम नहीं कर रही होती हैं, तो शरीर इस स्थिति का अनुभव करता है।

REPORTED BY – GULAM NAVI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR