लखनऊ (जनमत):- सोमवार को कांग्रेस प्रदेश पार्टी ने न्याय पत्र को लेकर प्रेस वार्ता की जिसमे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी , नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे | प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने बताया की लोकसभा चुनाव २०२४ को लेकर रास्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा बनाया गया मैनिफेस्टो जो की न्याय पात्र है|
जिसका मतलब देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से है उन्होंने बताया की राहुल गाँधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की जिसमे उन्होंने लोगो की पीड़ा को गरीबी और असहाय को देखा और समझा है| उसी को न्याय पत्र से जोड़ा गया| उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा ये न्याय पात्र जारी किया गया| जिससे देश के लाचार मजबूर व्यक्तियों और उनके परिवार के लिए है| ताकि देश में जितनी भी अर्थवयवस्था जो की चरमरा गयी है| उनको फिर से सुधारा जा सके |
उन्होंने आगे बताया की राहुल गाँधी ने 10 हजार किलोमीटर की जो यात्रा भारत में की लोगो की वर्तमान स्थिति को उनकी अपेक्षाओं को देखा उनके दर्द को समझा तब जा कर ये मैनिफेस्टो तैयार किया गया |ताकि उन सभी देशवासियों का भला हो सके| वही इस न्याय पत्र में किसानो की समस्यों को देखते हुए विशेष प्रावधान चलाया गया है| और उनको स्वास्थ अधिकार, श्रम सम्मान और मंरेगा के तहत ४०० रूपये का रोजगार दिया जाये और साथ ही साथ देश के कमजोर वर्ग और हमारी मात्र शक्ति इन सभी के लिए गारंटी के साथ बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रावधान इस न्याय पात्र में है
REPORTED BY – SHAILENDRA KUMAR SHARMA
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY