हरदोई (जनमत):- हरदोई में जिला कांग्रेस कमेटी ने डही कुईयाँ स्थित सांगवान पोल्ट्री फार्म बन्द कराए जाने की मांग को लेकर शहर में कांग्रेस कमेटी ने ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन किया, और इस संदर्भ में जिलाधिकारी हरदोई को को डाक से ज्ञापन भेजा गया।दरअसल इस पोल्ट्री फार्म की वजह से आसपास के कई गांवों के लोगों का जीना दूभर है।करोड़ों की संख्या में मक्खियों के कारण यहां के लोग काफी परेशान है। शहर में ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन करते यह लोग कांग्रेस कार्यकर्ता हैँ यह सभी पोल्ट्री फार्म बंद कराये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैँ आपको बताते चलें कि हरदोई के बेनीगंज थाना क्षेत्र में पोल्ट्रीफार्म के कारण इलाके के ग्राम डही, बढईयनपुरवा, सलेमपुर, कुइयां, झालपुरवा, फत्तेपुर, नयागांव, पट्टी, एघरा, आदि सहित लगभग दो दर्जनों गांवों में रहने वाले लोगों का मक्खीयों के प्रकोप से जीवन यापन मुश्किल हो रहा है।
इतना ही नहीं इन गांवों में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में अध्ययन, अध्यापन कार्य करना व मिड डे मील बनाना एवं साथ ही खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं कोई व्यवसाय करने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,इन मक्खियों के प्रकोप की वजह से इन गांवों में डायरिया, हैजा, टाइफाइड, आदि बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।सांगवान पोल्ट्री फार्म के द्वारा सारी गंदगी, मरी हुई मुर्गियां, मल आदि खुली जगह में डाला जा रहा है।सांगवान पोल्ट्री फार्म द्वारा प्रदूषण और मलबे कचड़े को डिकम्पोज करने की कोई व्यवस्था नहीं है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि डही कुईयाँ स्थित मानकविहीन बने सांगवान पोल्ट्री फार्म के कारण बढ़ते मक्खियों के प्रकोप से इलाके के लोग परेशान हैँ जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया की हमारी मांग है कि सांगवान पोल्ट्री फार्म बन्द कराया जाए।
मक्खियों से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाए।जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी राजनैतिक दलों व किसान संगठनो के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए जाँच समिति बनाई जाए।सांगवान पोल्ट्री फार्म प्रबन्ध तंत्र पर मानकों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।जिन ग्राम सभाओं ने सांगवान पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया उन पर भी कार्यवाही हो इन्हीं सब बातों को लेकर ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ रहे हैँ किसान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैँ लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है,सोये हुए प्रशासन को नींद से जगाने को लेकर आज शहर में थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन किया है जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यूँही प्रदर्शन जारी रहेगा।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey