कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला जुलूस, डीएम कार्यालय पर पहुंच कर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

UP Special News

गाजीपुर/जनमत/25 दिसम्बर 2024। डा.भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्षी राजनैतिक पार्टियां लगातार बीजेपी पर हमलावर है। संसद में भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर जारी राजनैतिक घमासान के बीच आज गाजीपुर में कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अपने विरोध प्रदर्शन के तहत कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। कांग्रेसियों का ये जुलूस डीएम कार्यालय पहुंचा और विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जमकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की, और उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने अपनी मांगों से सम्बन्धित राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा।

REPORTED BY HASIN ANSARI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR