प्रतापगढ़ (जनमत) :- प्रतापगढ़ जिला संवाददाता। सीएचसी लालगंज में अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने शासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने शीघ्र ही मांगो को पूरा न किये जाने पर विरोध प्रदर्शन को और तेज किये जाने की चेतावनी दी है। शासन की तमाम नीतियो का विरोध प्रदर्शन करते हुए संविदा स्वास्थ्यकर्मी आज सुबह लालगंज सीएचसी परिसर मे इकटठा होकर जमकर नारेबाजी किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि हमारी मांगे कोविड 19 मे मृतक स्वास्थ्यकर्मियों को सहायता न देने समान कार्य को लेकर समान वेतन लागू न करने, बीमा पालिसी को लागू न किये जाने आदि को लेकर है।
जिस पर शासन विचार नही कर रहा है। ऐसे मे हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगो को नही माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर डा. अशोक, डा. पूजा, असदउल्ला, बृजेश पाण्डेय, शीलम पाण्डेय, किरन मिश्रा, रंजन जायसवाल, मिथिला, जीतलाल, नीतू सिंह, मंजू गौतम, जुबैदा खातून, शिवानी जायसवाल, नीतू व मोनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- VIKAS GUPTA…