ज्ञानवापी को लेकर “हाजी महबूब” का विवादित बयान

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- काशी के ज्ञानवापी को लेकर आये फैसले से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नहीं दिख रहा है | जिसको लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं लेकिन इस बीच अयोध्या मंदिर मस्जिद विवाद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने अपनी पुराने दर्द को बयां करते हुए चेतावनी भी दे दी है कि अगर अयोध्या की तरह काशी में कुछ हुआ तो सही नहीं होगा। तो क्या यह समझा जाये कि मुस्लिम समाज संवैधानिक प्रक्रिया को भी नहीं मान रहे हैं।

वहीं ,अब इस मामले पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पैरोकार हाजी महबूब में विवादित बयान दे डाला हाजी महबूब ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद है वह मस्जिद ही रहेगी हम लोग फैसले के ऊपर जाएंगे इतना ही नहीं हाजी महबूब ने कहा कि काशी में जो हो रहा है वह बिल्कुल गलत हो रहा है हाजी महबूब ने कहा कि अयोध्या का मसला दूसरा था हम लोगों ने खामोशी बरती अदालत का फैसला है |

मामला खत्म हो अयोध्या के मसले पर हम लोगों ने कोई इंटरेस्ट नहीं लिया हाजी महबूब आगे कहते हैं कि अगर ज्ञानवापी के मामले में ऐसा हुआ तो बहुत बुरा होगा। इतना ही नहीं विवादित बयान देते हुए हाजी महबूब ने कहा कि आर एस एस वाले साथ ही हुकूमत सब कुछ गलत का सही करा रही है और अब मुल्क में खून खराबा के अलावा कुछ नहीं है।

Reported By :- Azam Khan

Published By :- Vishal Mishra