लखनऊ (जनमत) :- देश में कोरोना कि दूसरी लहर के चलते जहाँ देश पर एक बार फिर कोरोना का नया संकट मंडराने लगा हैं वहीँ दूसरी तरफ कोरोना संक्कोरमण कि चेन को तोडना भी ज़रूरी हो गया है. दूसरी तरफ आम जनता जहाँ इलाज के लिए बेहद परेशान हैं वहीँ दूसरी तरफ वीआईपी लोगो को भी इलाज के लिए ख़ासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विधायक जो कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर हालत में पहुंचे नवाबगंज के भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल की ओर से सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट ने भाजपा में नीचे से ऊपर तक हलचल मचा दी। राज्य सरकार के इसका संज्ञान लेने के बाद रविवार को विधायक को नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले जाएँ जाने कि बात सामने आयी है।
वहीँ आपको बता दे कि विधायक केसर सिंह 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें शहर के ही एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां दो दिन इलाज के बाद वह होम आइसोलेट हो गए लेकिन अगले ही ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने के बाद उन्हें दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बेटे विशाल के मुताबिक लगातार सेहत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने को कहा था। वह लगातार कोशिश करते रहे कि उनके पिता को किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा मिल जाए लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दी।इसके बाद विधायक का परिवार दोपहर के वक्त उन्हें लेकर आनन-फानन नोएडा रवाना हो गया। फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विधायक के परिवार को एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि वे विधायक केसर सिंह को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करा सकते हैं।
Posted By:-Special Desk.