कोरोना ने एक और कलम के सिपाही की ली जान

Exclusive News UP Special News

बहराइच (जनमत):- उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलो में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है और ये आंकड़े हर दिन नया रिकार्ड बना रहें हैं, हालाँकि इस बीच सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क होने की बात कर रही है और सभी  को बराबर इलाज मुहैया करने का लगातार दावा कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है जो कि सरकार के दावे के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी कलाई खोलने के लिए काफी है,  इसी कड़ी में बहराइच के एक नौजवान पत्रकार साथी की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई रोज की खबर अखबार में फ़ैज़ पत्रकार बीते कई सालों से दे रहे थे अपनी सेवा बहराइच शहर के काजी पूरा के रहने वाले फ़ैज़ बीते कई दिनों से अपना इलाज दिल्ली में करा रहे थे|

फ़ैज़ को सांस लेने में हो रही थी परेशानी फ़ैज़ अपने पीछे  पिता, माँ ,पत्नी सहित तीन बेटियों को अकेला छोड़ गए| ये कोई पहला मामला नहीं है अभी बीते दिन लखनऊ के गोमतीनगर स्थित हॉस्पिटल में डाक्टरों की लापरवाही से पत्रकार नीरज श्रीवास्तव कि भी मृत्यु हो चुकी है| वही लखनऊ में अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो एक निजी चैनल में कार्यरत वीडियो जर्नालिस्ट मनोज मिश्रा की मौत समय रहते ईलाज न मिलने के कारण हो गई थी। समाचार एजेंसी में अपनी सेवा दे रहे अमृत मोहन की मौत की वजह भी लचर स्वास्थय व्यावस्था ही थी।

Posted By:- Amitabh Chaubey