बलिया (जनमत):- कोविड महामारी ने बलिया के एक गरीब परिवार को बेहद दर्दभरा दंश दिया है।कोविड महामारी ने गरीब परिवार के 4 मासूमों को अनाथ बना दिया।मामला बैरिया तहसील के दलन छपरा गांव का है।जहां कोविड के चलते इन मासूम बच्चों पर अब मां का साया नही रहा।जबकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।अनाथ मासूमों के सामने अब जिंदगी जीने का बड़ा सवाल खड़ा है।पेश है रिपोर्ट-
वीओ-बलिया के बैरिया तहसील के दलन छपरा गांव में रहने वाले मासूमों की ये तस्वीरें दिल झकझोर देने वाली है।बेहद गरीब परिवार के इन मासूमों के पिता सन्तोष पासवान की 5 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।पिता के गुजरने के बाद मां पूनम देवी मेहनत मजदूरी कर इन मासूमों का पालन पोषण कर रही थी,लेकिन कोविड संक्रमण की चपेट में आने से पिछले दिनों मां का साया भी इन मासूमों के सिर से उठ गया।मां के भी गुजर जाने से ये 4 मासूम भाई बहन अब अनाथ हो गए।किस्मत की मार झेल रहे इन मासूमों के सामने अब जिंदगी एक बड़ा सवाल बन कर खड़ी है।
कोविड के चलते अनाथ हो इन बच्चों की जिंदगी एक झोपड़ी में गुजर रही है।एक दो समाजसेवियों ने बच्चों की माली मदद की है।जिससे बच्चों का पेट भर रहा है।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इन बच्चों की मदद के लिए कोई कार्यवाही नही की गई है।ऐसे में इन मासूमों की जिंदगी एक बड़ा सवाल है,लेकिन इन मासूमों के पास जिंदगी के सवालों का कोई जवाब नजर नही आता।अब ये मासूम खुद को भगवान भरोसे ही मानकर जिंदगी की जंग का इंतजार कर रहे हैं।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..