कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर पहुची “कोरोना वैक्सीन “….

UP Special News

कानपुर  (जनमत):- कानपुर मंडल के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है आज  बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन कानपुर पहुची है ।यह वैक्सीन चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगी जिसके बाद इसे काशीराम ट्रामा सेंटर भंडारण कक्ष में रखा जाएगा। आप को बता दे कि  64 हज़ार डोज़ वैक्सीन की पहली खेप चकेरी एयरपोर्ट से सीधे काशीराम चिकित्सालय मैं बने वैक्सीन भंडारण कक्ष में पहुचेगी।  जिसको लेकर सीएमओ समेत आला अधिकारियों ने काशीराम अस्पताल में बने वैक्सीन भंडारण के लिए आई एलआर फ्रीजर का गहनता से निरीक्षण किया ।सीएमओ डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आज कानपुर मंडल के लिए वैक्सीन कानपुर पहुंच रही है यह बहुत ही खुशी की बात है पहली खेप में पूरे मंडल के लिए 64000 डोज़ वैक्सीन यहां पर आई है और लिस्ट बनाकर इन सबको मंडल के जिलों में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इन सभी वेक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लाया जाएगा .

काशीराम चिकित्सालय में बने वैक्सीन कक्ष में भारी सुरक्षा आईएलआर फ्रीजर में रखा जाएगा साथ ही वैक्सीन को लेकर लगातार सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो 16 जनवरी को कानपुर नगर में 14 सेंटर्स जो बनाए गए हैं वहां पर एक सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी यानी पूरे दिन 1400 वैक्सीन अलग अलग सेंटर्स पर लगेगी ।

Posted By:- Ankush Pal…