कोरोना संक्रमितों की मदद के लिये आगे आयें “समाजसेवी”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- देश व प्रदेश कॅरोना 2.0 के प्रकोप से झेल रहा ऐसे में केंद्र व राज्य की सरकारे निरन्तर इस महामारी से निपटने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही ऐसे में गोरखपुर के नगर पंचायत पीपीगंज में एक वाट्सएप्प जन संघर्ष ग्रुप कोविड 19 के माध्यम से एक समाज हीत में फैसला लिया गया है कि ग्रुप के सभी मेंबर द्वारा पैसा इकठ्ठा करके क्षेत्र के कॅरोना पीड़ितों को भोजन से लेकर आक्सीजन तक निःशुल्क दिया जाए ताकि इस भयानक महामारी में निजात पाया जा सके और कोई भी कॅरोना संक्रमित की जान आक्सीजन व दवा के आभाव में न जा सके।

आपको बता दे कि नगर पंचायत पीपीगंज में स्थित जनता मेडिकल स्टोर के संचालन सैय्यद हामिद जैदी ने कॅरोना काल मे गरीबो की मदद करते दिख रहे है। जनता मेडीकल स्टोर के संचालक सैय्यद हामिद जैदी द्वारा गरीब असहायों को निःशुक दवा व राहत सामग्री भी दिया जा रहा हैजब जनता मेडिकल स्टोर के संचालन सैय्यद हामिद जैदी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बीते कई वर्षों से गरीब असहाओ की मदद करते आ रहा हु और मेरे द्वारा गरीब टपके के जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क दवा राहत सामग्री व हमारी प्राथमिक उत्थान संस्था द्वारा आक्सीजन सिलेंडर भी जरूरतमंद लोगों को घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है और हम लोगो की यह संस्था प्राथमिक उत्थान समिति टीम के तत्वधान मे कॅरोना पीड़ितों को कुंडी खटकावो के तहत जरूरतमंद लोगो के घर भोजन राहत सामग्री व ऑक्सीजन पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस संस्था के प्रेरणास्रोत सैय्यद हामिद जैदी एवं, सत्य प्रकाश त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार) एवं हियुवा के जिला मीडिया प्रभारी योगी सेवक अमित सिंह मोनू के कुशल मार्गदर्शन में डॉ विमल जायसवाल,डॉ अरशद जमाल,आलोक मल्ल,डॉ आकाश दुबे, दीपक द्विवेदी टीम सहयोगी टिंकू जायसवाल,आदर्श सिंह (पत्रकार) सोनू,पवन,विपिन सिंह,गंजु वर्मा,पीएन श्रीवास्तव,परवीन त्रिपाठी,अमन सिंह,परवीन सिंह,सज्जाद,समेत दर्जनों युवा व तमाम समाजसेवी दिन रात कोविड महामारी से लोगो को बचाने का कार्य कर रहे है।

Published by:- Ankush Pal…