मैनपुरी (जनमत) :- नवोदय की छात्रा के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर 2 साल बाद न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लिया और पांच अधिकारियों पर इसके चलते गाज गिरी. इसी के साथ ही 3 को निलंबित भी कर दिया गया और विवेचना एक माह में पूरी किये जाने के निर्देश भी दियें गएँ.
आपको बता दे कि यूपी के मैनपुरी शहर की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मैं शिक्षा अध्ययन कर रही थी 16 सितंबर 2019 को उसका शव विद्यालय के ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिल था जिसके बाद आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां उसके शव का पोस्टमार्टम करा गया पोस्टमार्टम में चिकित्सकों ने भी फेरबदल करते हुए हत्या को आत्महत्या दर्शा दिया गया था परिजनों ने दोबारा पैनल द्वारा मेडिकल कराया जिसमें हत्या और पुष्टि हुई थी इस संबंध में पुलिस ने 5 अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी और 2 साल से जांच चल रही थी लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते यह हत्याकांड पुलिस के लिए फांस बना हुआ था इस संबंध में अभी तक कोई भी अपराधी हिरासत में नहीं लिया गया था. वहीँ इस मामले में आरोप लगायें गएँ कि पुलिस प्रशासन परिजनों पर ही दबाव बना रहा था,
वहीँ 2 साल बाद हाईकर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्कालीन एसपी ….डीएम …अपर पुलिस अधीक्षक …..सीओ और थानाध्यक्ष के अलावा आईजी को तलब किया जहां उन पर जमकर कोर्ट ने फटकार लगाई इस संबंध में तत्कालीन एएसपी और क्षेत्राधिकारी सहित एवं थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया । वहीँ वहीँ पीडिता के परिजनों के मुताबिक कोर्ट पर पूरा भरोसा है और अब न्याय की उम्मीद जागी है इस मामले में बेटी को न्याय जरूर मिलेगा .
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- GAURAV PANDEY…