मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अभी ऑक्सीजन को लेकर बड़ी मारामारी चल रही है ऑक्सीजन पाने वाले मरीजों को आज ऑक्सीजन की जरूरत है और समय ऑक्सीजन न मिलने पर पूरे जनपद में खलबली मची हुई है जनपद मैनपुरी में केवल मात्र कोविड-19 वालों को ही ऑक्सीजन मिलने के निर्देश है जो L2 में भर्ती है अगर आप का मरीज भले ही कोरोनावायरस से पॉजिटिव हो और वह इंडोर में भर्ती हो उसे ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी ऐसे ही डीएम के आदेश है ऐसा कहना जिला अस्पताल में तैनात नवागंतुक सीएमएस अरविंद गर्ग है|
बता दें जनपद मैनपुरी में मरीज का ऑक्सीजन लेवल पहुंचा 60 जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पंचायत सदस्य एडवोकेट विपिन राज ने सीएमएस से फोन पर बातचीत की तो सीएमएस ने बताया कि जिलाधिकारी ने मना किया है जबकि मरीज इनडोर में आक्सीजन के लिए तड़प रहा जिसका सिटी स्केन में कोविड की पुस्टि हुई है सी एम एस बोले ऑक्सीजन केबल एल 2 के लिए ही है|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:-Gaurav Pandey