लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों के बीच वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में दिए गए निदेशो के क्रम में व श्रीमान पुलिस उप आयुक्त(पूर्वी) के निर्देश में व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैंट मोहदय के निकट परिक्षण में व प्रभारी निरीक्षक संजय राय के के कुशल नेतृत्व में सोमवार को बंगला बाज़ार के चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी व उ0नि0 सौरभ तिवारी के मय हमराज का0 सुमित कुमार का0 मोहित सोनी व का0 आकाश गुप्ता के बंगला बाज़ार चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर के द्वारा बतया गया कि छेडखानी व एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त खड़े है|
जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है सूचना मिलते ही बंगला बाज़ार चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ पहुच गए| जहा मुखबिर के इशारे पर एकाएक दबिश देकर उन्हें पकड लिया गया| पुलिस ने जब उन से कड़ाई से पुछा तो एक ने अपना नाम संजीव कुमार मिश्रा बतया दुसरे जिताशु वैश्य बताया| संजीव कुमार मिश्रा के नाम लखनऊ के कई थानों मै अपराधिक मामले दर्ज है| वही जिताशु वैश्य के खिलाफ थाना आशियाना में एससी/एसटी एक्ट के विरुद्ध मामला दर्ज है|
Posted By:- Amitabh Chaubey