मथुरा (जनमत):- अक्षय पुण्य की प्राप्ति का पर्व अक्षय नवमी मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालु मथुरापुरी की परिक्रमा लगा रहे हैं। अक्षयनवमी को आंवले के वृक्षों की पूजा, आराधना व परिक्रमा आदि का महत्व है। परिक्रमा मार्ग व मार्ग के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
भक्त समुदाय ब्रह्म मुहूर्त से ही परिक्रमा लगाना आरंभ कर चुका है। मंदिर-देवालयों में सेवायतों ने आराध्यों का अभिषेक कर मनोहारी श्रृंगार धारण कराए हैं, जिनके दर्शन कर परिक्रमार्थी अभिभूत नजर आ रहे हैं।
परिक्रमा वासियों के आवभगत के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं हलवा कॉमेडी पूरी इत्यादि तरह के व्यंजन भंडारा संचालक पूरी सद्भाव के साथ परिक्रमा क्यों को खिला रहे हैं परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह लगे भंडारे श्रद्धालुओं की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
Reported By:-Saiyyad Jahid
Posted By:- Amitabh Chaubey