गोरखपुर (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिये तीसरे वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खेलकूद कार्यक्रम सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में सांस्कृतिक गतिविधियां रेलवे अधिकारी क्लब में, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं गोल्फ टूर्नामेन्ट रेलवे गोल्फ क्लब, गोरखपुर में किया जा रहा है। मषाल जलाकर तथा शांति के प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम शुभारम्भ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती अलका अग्रवाल, अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वाराणसी, इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक तथा मुख्यालय एवं मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिवारजन भारी संख्या में उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के आरम्भ में बाक्स क्रिकेट मैच लखनऊ मंडल एवं वाराणसी मंडल के बीच खेला गया। इसके पूर्व, महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल ने एक ओवर की बल्लेबाजी एवं अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने गेदबाजी कर मैच का शुभारम्भ किया। उद्घाटन मैच 06 ओवरों को खेला गया जिसमें दोनों टीमों के 6-6 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वाराणसी मंडल की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें वाराणसी मंडल ने 6 ओवर में 21 रन बनाये जिसके मुकाबले लखनऊ मंडल की टीम ने 6 ओवर में 28 रन बनाकर जीत हासिल किया। इसके उपरान्त इज्जतनगर एवं वाराणसी मंडलो के बीच वालीबाल प्रतियोगिता खेली गयी जिसमें वाराणसी मंडल के 20 अंकों के मुकाबले इज्जतनगर मंडल की टीम ने 25 अंक बनाकर जीत हासिल किया। देर शाम इज्जतनगर मंडल एवं मुख्यालय ब्लू की टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। सांय गोल्फ क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
गोल्फ क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ एवं मुख्य प्रषासनिक अधिकारी/निर्माण श्री सुधांषु शर्मा द्वारा स्वागत सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों को खेल का विषेष अनुभव होगा। महासचिव, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कुल 09 मुख्य गेम्स इस प्रतियोगिता सम्मिलित किये गये है। बच्चों के लिये फन गेम्स तथा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गयी है। कमाण्डेन्ट, रेलवे सुरक्षा विषेष बल की देख-रेख में रेलवे स्टेडियम से वाकाथन का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरान्त महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यालय की एक तथा तीनों मंडलो की एक टीम भाग लेगी। इस आयोजन के अन्तर्गत रेलवे अधिकारी क्लब एवं गोल्फ क्लब, गोरखपुर में कार्यक्रम प्रतियोगिता कोषाधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा की देख-रेख में किया जा रहा है।
विभिन्न खेल एवं प्रतियोगिता हेतु इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल, मुख्यालय, गोरखपुर के बिग ब्लू एवं बिग रेड की कुल पांच टीमें बनायी गयीं। 07 एवं 08 फरवरी, 2020 को शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में कैरम एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता कबड्डी हाल में, बिलियर्ड रेलवे अधिकारी क्लब में, सिक्स ए साइड क्रिकेट, बास्केट बाल कोर्ट में, हैण्डबाल सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में, गोल्फ गोल्फ ग्राउण्ड में, वालीबाल प्रतियोगिता वालीबाल कोर्ट में खेला जा रहा है। फन गेम्स के अन्तर्गत टग आफ वार, म्यूजिकल चेयर्स, 3 लेग टीम, सेक रेल, लेयन रेस आदि का आयोजन, कमाडेन्ट, रेलवे सुरक्षा विषेष बल श्री अनिरूद्व चैधरी की देख-रेख में किया जा रहा है। समापन एवं पुरस्कार वितरण 09 फरवरी, 2020 को 12.00 बजे से महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल द्वारा रेलवे गोल्फ ग्राउण्ड में किया जायेगा।
Posted By:- Amitabh Chaubey