खेतों में काम कर रहे किसान को घेरकर दबंगों ने  बोला “हमला”… 

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दादो क्षेत्र के गांव बहाय में एक किसान को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति को उधार पैसे देना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब किसान अपने खेतों पर काम कर रहा था। तभी उधार रुपए लेने वाले दबंग व्यक्ति ने प्लान के तहत अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर खेतों पर काम कर रहे पीड़ित किसान को जान से मारने की नियत के साथ दबोच लिया ओर खेतों में गिराकर लात घुसे ओर तमंचे से हमला बोलते हुए मारपीट कर खून से लथपथ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित किसान थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए उससे उधार पैसे लेने वाले दबंग व्यक्ति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपियों को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

वहीं इस पूरे मामले पर बहाय गांव निवासी पीड़ित किसान राकेश का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उससे एक लाख बीस हजार रुपए उधार लिए थे। आरोप है कि जब उसके द्वारा उधार पैसे लेने वाले व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगे तो वह पैसे वापस देने पर आना-कानी करते हुए आजकल आजकल करने लगा। यही वजह है कि उधार के पैसे लेने वाला व्यक्ति बार बार तगादा किए जाने के चलते उससे रंजीश मानने लगा। इस दौरान जब वह अपने घर से खेतों पर सुनसान जंगल के बीच काम करने के लिए गया था। तभी प्लान के तहत उधार पैसे लेने वाला व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ मौका मिलते ही जान से मारने की नीयत से उसके खेतों पर पहुंच गया। जहां खेतों पर पहुंचे दबंग व्यक्ति और उसके दोनों साथियों ने उसको खेतों में काम करते हुए घेर कर दबोच लिया और खेतों में गिरकर लात घूसों से हमला बोलते हुए तमंचे की बट से मारपीट पर खून से लथपथ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खेतों में दबंग व्यक्तियों के द्वारा उसके साथ की जा रही मारपीट के दौरान शोर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसके साथ मारपीट कर रहे तीनों दबंग लोगों के चुंगल से बमुश्किल छुड़ाते हुए उसकी जान को बचाया गया। इस दौरान हमलावर थाने में शिकायत दर्ज करने पर उसकी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।जहां अपने साथ हुई वारदात के बाद पीड़ित किसान थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया।जहां पुलिस ने मारपीट में घायल किसान को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा गया। पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

REPORT- AJAY KUMAR… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…