बदायूं (जनमत) :- यूपी के बदायूं जिले के आरटीओ कार्यालय में तैनात पीटीओ के खिलाफ दलित महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप के सहसवान कस्बा की रहने वाली दलित महिला ने एस सी एक्ट के तहत कराया केस दर्ज रमेश प्रजापति पी टीओ के पद पर बदायूं में कार्यरत है ने कछला के निकट वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार महिला के पिता से मांगे ड्राइविंग लाइसेंस एवं स्कूटी के कागजात पी टी ओ ने महिला के पिता को मारा थप्पड़ जब महिला ने रोका तो जाति सूचक शब्द कहकर दी गंदी गंदी गालियां
जनपद बदायूं के सहसवान निवासिनी पूनम मसीह पुत्री अमर मसीह स्कूटी से कछला से सहसवान जा रहे थे दिनांक 25 फरवरी 2022 पीटीओ रमेश प्रजापति वाहन चेकिंग कर रहे थे पूनम अपने पिता अमर मसीह के साथ सहसवान जा रही थी पीटीओ के कर्मचारियों ने वाहन रोका और ड्राइवर लाइसेंस एवं स्कूटी के कागज मांगे पूनम मसीह के पिता ऊंचा सुनते हैं जवाब ना देने पर पी टीओ के एक कर्मचारी ने पूनम मसीह के पिता को झापड़ मार दिया इतने में पूनम के मना करने पर पी टीओ रमेश प्रजापति ने पूनम को गंदी गंदी गालियां दी एवं sc-जाति सूचक शब्द कहें पूनम मसीह ने धारा 156 3 के तहत थाना उझानी में रिपोर्ट दर्ज करा दी है पुलिस विवेचना कर रही है पूनम मसीह ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ बदतमीजी की छेड़छाड़ की तथा गंदी गंदी गालियां दी
पीटीओ रमेश प्रजापति का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान सिवतेन व पप्पू के दोनों ट्रैक्टरों का चालन किया गया मैंने कोई बदतमीजी नहीं कीमौके पर सिवते न ने बताया कि मेरे सामने रमेश प्रजापति ने गंदी गंदी गालियां पूनम मसीह को दी एसपी सिटी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया पुलिस विवेचना कर रही है सीओ उझानी इसकी जांच कर रहे हैं.
REPORT – YOGESH GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..