मेरठ (जनमत) :- यूपी के मेरठ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में ओटी टेक्नीशियन ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक बिजनौर जनपद के शहजादपुर तारु का रहने वाला 23 वर्षीय फतेह सिंह न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में ओटी टेक्निशियन था.
हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप कुमार गर्ग के मुताबिक फतेह सिंह पिछले एक साल से हॉस्पिटल में काम कर रहा था. देर रात लगभग दो बजे हॉस्पिटल के स्टाफ ने ओटी के अंदर फतेह सिंह को किसी से मोबाइल पर जोर-जोर से बात करते सुना था जिसके कुछ समय बाद साफ-सफाई करने ओटी के भीतर पहुंचे कर्मचारियों को जमीन पर फतेह सिंह की लाश पड़ी मिली जिससे हर कोई दंग रह गया. वहीँ घटना के चलते अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के बाद मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से एनेसथिसिया देने में प्रयोग किए जाने वाला एक खाली इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुई. इस दौरान फतेहसिंह का मोबाइल भी उसकी लाश के पास ही मिला. सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के मोबाइल की जांच करने पर उसमें मृतक की मंगेतर की 30 कॉल मिली हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगेतर से हुई कहासुनी के बाद फतेह सिंह ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर अपनी जान दे दी. वहीं, मरने से पहले फतेह सिंह ने सिरिंज से अपनी नसों से खून निकाल कर भी जान देने की कोशिश की थी . फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Posted By:- Ankush Pal.
Reported By:- Narendra Gautam.