औरैया (जनमत):- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में लापता हुआ 11 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का शव बीहड़ में एक पेड़ पर लटका मिला। वहीं परिजनों की काफी तलाश के बाद जब छात्र नहीं मिला तब बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने एक लड़के का शव पेड़ पर लटका देखा | जिसकी पहचान गाँव के ही रहने वाला लड़के से हुई ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी | जहाँ मौके पर पहुँचे परिजनों में चीख पुकार मच गई घटना की सूचना पुलिस को लगते ही घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया। परिजन इस घटना को लेकर शांत है। छात्र दुवारा की गई आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
औरैया जिले के आयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गाँव में एक छात्र लापता हो गया | जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिला तभी जब ग्रमीण बीहड़ में बकरी चराने पहुँचे तब एक लड़के का शव पेड़ पर लटका दिखाई दिया | जिसकी पहचान ग्रमीणों ने गाँव के ही रहने वाले राजा निरंज सिंह नाम से हुई ग्रामीणों ने तत्काल इस कि जानकारी परिजनों को दी खबर सुनते ही परिजन दौड़े दौड़े घटना वाली जगह पर पहुँचे | जहाँ बेटे के शव को देख महिलाओं में चीख पुकार मच गई गाँव में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया | घटना की जानकारी पुलिस को दी गई | मौके पर पपहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों से की गई पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि वह 11वी का छात्र है | जो राजा निरंजन सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ता था | घर मे पिता के मछली व्यापार में मद्दत भी करता था | घर से बिना किसी बात और झगड़े से घर से निकला था लेकिन जब काफी देर होने के बाद घर नहीं आया तब उसकी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला और घटना की जानकारी ग्रमीणों के जरिए मिली। हालांकि इस मामले को लेकर म्रतक के परिजन कुछ भी नहीं कहना चाहते है। पुलिस जाँच की बात कह रही है।
इधर घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी भरत पासवान ने बताया अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गाँव में एक सूचना मिली थी एक छात्र का शव पेड़ पर लटका है | जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | परिजन इस घटना के पीछे की वजह साफ नहीं बता पा रहे हैं | पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।