अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या के रुदौली तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने का मन बना रहे व्यक्ति के परिवार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है| थाने से लौटते समय घात लगाकर बैठे दबंगों ने एक महिला पर लाठी डंडे से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया| मामले में 5 ज्ञात और 3 अज्ञात समेत कुल 8 लोगों को विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है| पीड़ित ने अभियुक्तों पर आवासीय जमीन पर जबरन कब्जा करने और चुनावी रंजिश के चलते हमला करने का आरोप लगाया है|
(अन्नू मिश्रा,पीड़िता)
मामला अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र स्थित मीनापुर खगौली ग्राम सभा का है| जहां रमेश मिश्रा और अरुण कुमार सिंह के परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा है| दो गुटों के बीच विवाद के चलते शनिवार को कहासुनी हुई| विवाद बढने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को रुदौली थाने पर बुलाया| आरोप है कि थाने से लौटते समय रमेश मिश्रा के परिवार पर घात लगाए बैठे लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया| मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रुदौली थाने में 8 लोंगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है|
मामले में कोतवाली रुदौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ठाकुरन फगौली निवासी अरुण कुमार सिंह, सतीश, विकास, अमित, सुनील समेत 3 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है| पीड़ित दंपति ने अभियुक्तों पर परिवार को डराने धमकाने और मारपीट करने का आऱोप लगया है| रमेश मिश्रा की पत्नी अन्नू मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने पहले गाली गलौज की| इसके बाद मारपीट की और पुलिस को बुलाया| पुलिस के कहने पर जब दंपति थाने गए और वहां से लौट रहे थे तो घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया| हमले में अन्नू मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आईं|