अयोध्या (जनमत):- अयोध्या के सहादतगंज स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में 20 वां दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (कानपुर) के0 राम ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने गुब्बारा उड़ा कर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की।
इसके साथ साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य जय राम उपस्थित रहे। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की विभागाध्यक्ष रश्मि सोनकर ने बताया कि कोरोना कॉल के 2 वर्ष बीत जाने के बाद इस वर्ष यह खेलकूद की दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रमुख रुप से लंबी कूद, 400 मीटर दौड़, टेबल टेनिस, गोला फेक, वाद विवाद आदि खेल और कार्यक्रम किए गए।
उन्होंने कहा कि खेल से आत्मविश्वास मिलता है जिससे हम भविष्य में सफलताएं प्राप्त कर सकते हैं और उन्होंने छात्राओं के बारे में कहा कि महिलाएं ही देश के भविष्य हैं आज बालिकाएं भी बालको से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। उपसा के महामंत्री भोलेनाथ प्रसाद ने भी छात्राओं की हौसला अफजाई की। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के ब्याख्याता भौतिकी रमेश आर्या ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इनका खेल देखकर प्रसंता होती है कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं है।