मुजफ्फरनगर (जनमत):- यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के संगठन ने पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर दलित पत्रकार पर हुए उत्पीड़न के चलते दर्ज मुकद्दमे के आरोपियो की उठाई गिरफ्तारी की मांग, तो वंही राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, के साथ साथ अनुसूचित जाति आयोग लखनऊ को भेजा गया ज्ञापन, ज्ञापन में मुख्य रूप से संगठन के पदाधिकारियों ने दलित पत्रकार के शोषण से क्षुब्ध होकर जल्द से जल्द भोपा थाना में दर्ज एससी एसटी एक्ट मैं गिरफ्तारी एवं पीड़ित पत्रकार की परिवार सहित जान माल की सुरक्षा के संबंध में मांग की गई।
वंही भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के जिला द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी नही होती या हमारे समाज के पत्रकार के साथ दबंगो द्वारा कोई भी गड़बड़ी होती है संगठन एक बड़ा आंदोलन कर पत्रकार के हित में खुलकर सड़को पर आने को बाध्य होगा, इस दौरान, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष, अजय गौतम, जिला उपाध्यक्ष, विशाल कटारिया, जिला मीडिया प्रभारी कपिल रावण, जिला प्रवक्ता, मो0 आसिफ, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, जगदीश पाल, जिला प्रभारी, मन्नान एडवोकेट, नगर अध्यक्ष अली जैदी, जिला सचिव रजत निठारिया, नगर विधान सभा अध्यक्ष मणि रतन, भूपेंद्र आर्य सेफली अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अजय पालीवाल, सहित सेकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SANJAY KATARIYA.