बलरामपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में 11 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है । जहां एक तरफ पूरा जिला प्रशासन सारी कमियों को छुपाते हुए रात दिन एक कर उनके आगमन से पहले सारी व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा हुआ है । तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ो संविदा कर्मचारी अपने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने में जुट गए हैं । इन संविदा कर्मचारियों के द्वारा सांतवा वेतन आयोग का लाभ देने ,आउटसोर्स नीति ,विनियमितीकरण ,बीमा पालिसी ,आशा बहुओं का नियत मानदेय , आदि मांगे प्रमुख रूप से शामिल हैं ।
संविदाकर्मियों के जिलाध्यक्ष अविनाश विक्रम सिंह ने कहा कि हम लोग काफी समय से बार बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने विभागीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन हमें आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला । हम लोगों ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन भी दिया , कार्यों का बहिष्कार किया लेकिन हमारे इन जायज मांगों को हमेशा दरकिनार ही किया जाता रहा है । थक हार कर अब हमें अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । जब तक हमारे इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…