चंदौली (जनमत):- समाजवादी चिंतक एवं किसान नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में छेत्र के इनायतपुर नौरंगाबाद कवई के किसानों ने देश एवं प्रदेश में आए दिन महिलाओं बेटियों संग हो रहे छेड़खानी बलात्कार उनकी निर्मम हत्या एवं गरीबों पिछडों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़े हुवे प्याज के दाम के साथ साथ किसानों पर हो रहे मुकदमे से नाराज होकर महिलाओं किसानों ने हाँथो में प्याज और चूडियां लेकर प्रदर्शन किया भाजपा सरकार में देश की महिलाओं बेटियों संग देश का कमजोर गरीब आम आदमी कोई सुरक्षित नहीं देश का किसान घुटन की जिंदगी जी रहा है़ आज गरीब कमजोर आम लोगों के रसोई से प्याज गायब हो गया है़|
किसानों ने कहा की यही भाजपा सरकार पिछली सरकारों में महंगाई के नाम पर सड़को पर कूदा करती थी पर अब इनको महंगाई नहीं दिखती चंदौली के किसानों के पराली का धूँआ दिल्ली सरकार को दिखाई दे गया पर भीषण गंगा कटान के कारण चंदौली के भूमिहीन होते जा रहे किसानों की समस्या दिल्ली एवं लखनऊ सरकार को नहीं दिखती पूरे जिले में सरकारी कालेजों में उच्च शिक्षा व्यवस्था की घोर कमी है़ स्कूलों कालेजों में शिक्षक नहीं हैं चंदौली का गरीब कमजोर नौजवान पढ़ नहीं पा रहा है़ भाजपा सरकार को अपना दंभ छोड़ कर जिले की इन मूल जरूरतों को पूरा करना चाहिए साथ ही पराली जलाने के आरोप में जिन जिन भी किसानों पर मुकदमा किया गया है़ सरकार जल्द से जल्द उसे वापस ले अन्यथा जिला के किसान जेल भरो आन्दोलन करने को बाध्य होंगे ।