मथुरा में डेंगू-बुखार ने जमकर बरपाया “कहर”…

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा जिले  के फरह के गांव कोह मैं फैले बुखार से एक और बच्चे की मौत हो गई बुखार के कारण अब तक कोह मैं 9 बच्चों सहित 12 की मौत हो चुकी है दहशत के चलते गांव से बहुत से लोग घरों में ताला लगाकर बाहर चले गएँ हैं,  फिरोजाबाद के बाद मथुरा में भी लगातार डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि डेंगू मलेरिया बुखार बीमारी के कारण स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने गांव में कैंप लगा रखा है इसके अलावा लखनऊ और भारत सरकार की दिल्ली से आयीं टीमों ने गांव में आकर निरीक्षण किया और परीक्षण किया है.

वहीँ जांचो के आधार पर गांव में डेंगू मलेरिया के अलावा जापानी बुखार की पुष्टि हुई है वहीँ डॉक्टरों के मुताबिक केवल पहले दिन स्लाइड से टेस्ट किए गए थे लेकिन इसके बाद से सभी टेस्ट किट के माध्यम से करके मौके पर ही रिपोर्ट दी जा रही है …पुष्टि के लिए डेंगू की सैंपल किट आगरा भेजी जाती है इसके अलावा सीएचसी फरह और मलेरिया डेंगू आदी बुखार के अलावा प्लेटलेट्स की जांच के लिए सेल काउंटर मशीन भी लगाई हुई है  साथ ही बुखार डेंगू मलेरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज फरह मे भी किया जा रहा है इसके अलावा ज्यादा पीड़ित मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और अत्यधिक पीड़ित मरीजों को आगरा रेफर कर उपचार किया जा रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SAYYED JAHID…