वाराणसी (जनमत):- मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 10 जनवरी,2024 को रेलवे सुरक्षा बल और लेखा विभाग के बीच मैच खेला गया। आर.फी एफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाएं।आर.पी.एफ की तरफ से जावेद ने 26 बॉल पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 58 रन बनाए, सतीश चंद्र ने 22 बॉल पर दो चौका और एक छक्के की मुझे से 30 रन, शेषनाथ ने 21 एवं रामप्रवेश ने 18 रन बनाए।
लेखा विभाग की तरफ से आकाश ने चार ओवर में 18 रन के देकर दो विकेट लिए ओमप्रकाश और रवि रंजन को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेखा विभाग की पूरी टीम 9.4 ओवर में 37 रन बनाकर आल आऊट हो गई इस प्रकार आफ ने 153 रनों से मैच जीत लिया। आरपीएफ की तरफ से शेषनाथ ने तीन ओवर में 12 रन देखकर तीन विकेट , रामप्रवेश ने तीन ओवर में 15 रन देख दो विकेट और सुमित ने 1.4 ओवर में एक रन देखकर दो विकेट लिए। 58 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आफ के जावेद को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सीनियर कमांडेंट डॉक्टर अभिषेक के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इस अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल 11 जनवरी का मैच कार्मिक और यांत्रिक विभाग के बीच रेलवे मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा।उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी ने दी |
Special Report – Ambuj Mishra