कौशांबी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल मौजूद रहे ।
केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी जिले के 251 सिराथू विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के शीर्ष नेता हैं उनके द्वारा समाज को जोड़कर पार्टी को जोड़कर चलाने का बढ़िया अनुभव है और उनका केंद्र और प्रदेश मैं समाज के लिए और भाजपा के लिए अच्छा योगदान रहा है यह एक कुशल नेता है|
यह विधायक के रुप में भी काम किये हैं और सांसद के रूप में भी काम किए 5 साल उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में भी काम किए और आगे भी पार्टी और समाज को लेकर विकास कार्य करते रहेंगे| केशव प्रसाद मौर्य को भरतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्यशी घोषित किया है। उन्होंने आज सुबह सब से पहले निज आवास में स्थित कुलदेवी मंदिर में पूजा अर्चना किया।
इसके बाद अपनी माँ और बड़े भाई शुखलाल मौर्य का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने शक्तिपीठ शीतला माता के मंदिर दर्शन के लिए गए। माँ शीतला का विधिविधान से सपरिवार पूजन किया इस दौरान केशव मोर्या के शुभ चिंतक और पूरा परिवार मौजूद रहा।