डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फर्रुखाबाद जनपद के जिला अस्पताल का दौरा किया।वह एक घंटे तक यहां रहे और जिला अस्पताल की ब्यबस्थाओं को देख कर मरीजों का हाल चाल लिया। इस दौरान उन्होंने यहां की समस्याओं को जाना और मरीजों से मुलाकात की कर जिला अस्पताल में मिल रही सुबिधाओं पर बात करते हुए सीएमस लोहिया को निर्देश देते हुए यहां की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही|

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक में फर्रुखाबाद जनपद पहुंचकर जिले का जिला अस्पताल लोहिया का दौरा किया और जिला अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर मौजूद मरीजों से बात की जिला अस्पताल डिप्टी सीएम के पहुंचने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया डिप्टी सीएम ने एक मरीज के साथ आए तीमारदार के पास बैठ कर उससे पूरी जानकारी ले और जिला अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी की तो मरीज ने डिप्टी सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में कुछ दवाइयां बाहर से मंगाई जाती हैं|

जिसको सुनकर डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल के सीएमएस की फटकार लगा दी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण करते हुए बार्ड में मौजूद कई बुजुर्ग मरीजों से हाल-चाल लिए और जिला अस्पताल लोहिया में सड़क हादसे में घायल पुलिस के एक सिपाही को गंभीर रूप से घायल देखकर सिपाही की वर्दी बदलवाने की बात कहते हुए स्वयं ही उसके कपड़े ठीक करने लगे डिप्टी सीएम का मरीजों के प्रति उदार मन देखने को मिला डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद मैं सभी को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य व्यवस्था मिलनी चाहिए जिला अस्पताल में कुछ पदों की रिक्त था होने की जानकारी प्राप्त हुई है|

जिस को तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त सभी पदों पर जल्दी से जल्दी भर्ती की जाए जिला अस्पताल में 1 सप्ताह पहले जहरखुरानी का शिकार युवक बाथरूम में मरने के प्रकरण में डिप्टी सीएम ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी जिला अस्पताल में अग्निशमक यंत्रों के लिए जल्द ही पूरा करबाने का निर्देश दिया|

Reported By:- Varun Dubdey

Posted By:- Amitabh Chaubey