डिप्टी सीएम मौर्य ने इंडी गठबंधन पर बोला “जोरदार हमला”…

UP Special News

 सोनभद्र (जनमत):- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। कहा कि न लोकतंत्र खतरे में और न ही संविधान पर खतरा है। राहुल और अखिलेश को अपनी पार्टी व गठबंधन को बचाने का खतरा है। चार जून के बाद इनका राजनीतिक अस्तित्व ही खतरे में आ जाएगा। कहा कि इंडी गठबंधन वाले आईसीयू में पड़े हैं। इन्हें ऑक्सीजन मत देना।डिप्टी सीएम ने शाहगंज के खजुरी में अपना दल (एस) की रिंकी कोल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। करीब 34 मिनट के संबोधन में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम मोदी को गरीबों, पिछड़ों का बेटा बताते हुए कहा कि एक तरफ गरीबों के दुश्मन और गुंडे-माफियाओं के साथी हैं तो दूसरी तरफ लगातार 18 घंटे काम करने वाले और 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानने वाले नरेंद्र मोदी जी।

इंडी गठबंधन का लक्ष्य गरीब, किसान, नौजवान की भलाई और देश को आगे ले जाना नहीं, बल्कि मोदी जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना है। आप उन्हें पीएम की कुर्सी से हटाने दोगे क्या…। कहा कि 70 साल बाद ऐसा नेता मिला है, जो सबका साथ-सबका विकास कर रहा है।चौथे चरण में 270 पार हो चुका है। पांचवें चरण की 14 में से 13 सीटें पहले भाजपा ने जीती थी। इस बार रायबरेली में राहुल गांधी को भी हरा रहे हैं। चार को रिजल्ट आएगा तो रायबरेली भी हमारी होगी और कन्नौज भी। कहा कि जब मनमोहन सिंह पीएम थे तो राहुल गांधी सुपर पीएम थे। तब तो कुछ नहीं किया। अब वह जनता से वादे करते फिर रहे हैं।

 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…