आशियाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पकड़ा गया वांछित अपराधी

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों के बीच  वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में दिए गए निदेशो के क्रम में पुलिस उप आयुक्त(पूर्व) के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के निगरानी में प्रभारी निरीक्षक संजय राय के कुशल नेतृत्व में बंगला बाज़ार के चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी उ0नि0 महेश कुमार दुबे व मय हमराज का0 आकाश गुप्ता का0 सुमित कुमार का0 मोहित सोनी व का0 बलवन्त कुमार के कासा ग्रीन चौराहे पर चकिंग कर रहे थे|

तभी मुखबिर ने बताया की सर्पोटगंज बियर की दुकान पर चोरी करने वाला वांछित सर्पोटगंज से कासा ग्रीन चौराहे की तरफ़ आ रहा है जिस के पास एक नाजायज तमाचा भी है| मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी अपने दलबल के साथ कासा ग्रीन चौराहे पर खड़े हो कर वाहन चकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एक वक्ती को रोका का प्रयास किया गया| पुलिस को देख कर वो वक्ती भागने लगा जिसे पुलिस ने भाग कर पकड़ लिया|

बंगला बाज़ार चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर के द्वारा बतया गया कि प्रियम प्लाजा के पास एक व्यक्ति खड़ा है|पुलिस ने जब उस से कड़ाई से पुछा तो उस ने अपना नाम अभिषेक कुमार गौतम निवासी किला गावो थाना आशियाना लखनऊ बताया उस के पास से पुलिस ने एक अदद देशी नाजायज तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया|चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किश्म का चोर है जो थाना आशियाना व थाना आलमबाग में वांछित चल रहा है|

Posted By:- Amitabh Chaubey