हरदोई(जनमत):- हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुईया गांव में एक ही परिवार के चार लोग अचानक नशे की हालत में हो गए।सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो बुजुर्ग महिला चारपाई से नीचे पड़ी मिली व अन्य परिवार के लोग बेहोश पड़े मिले ।इस पर सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। हरदोई के बेनीगंज कुईया गांव निवासी नरेंद्र पाल सोमवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ बाहर से खाना खाकर घर आया था। परिजनों के मुताबिक घर पर पनीर व अरहर की दाल रोटी बनी हुई थी जिसे उनकी मां रामकली पुत्री व पुत्र सिंह बेटा अनुराग ने खाया था|
जिसके बाद सभी चारपाई पर लेट गए थे ,लेकिन सुबह जब देखा गया तो बुजुर्ग रामकली चारपाई के नीचे पड़ी मिली।वहीं अन्य सभी लोग बेहोशी हालत में थे इस पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।परिवार की अन्य लोगों ने आनन-फानन में सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने जहर की आशंका व्यक्त करते हुए भर्ती कर लिया है।
सभी का इलाज चल रहा है हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। गई है। वहीं इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉक्टर शेर सिंह ने बताया की 4 लोग फूड पॉइज़निंग के शिकार मरीज़ आये थे जिन्होंने ने पनीर खाने के बाद बीमार होना बताया है फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है सभी लोगों की हालत में सुधार है।