प्रतापगढ (जनमत):- प्रतापगढ के लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में हुई मूसलाधार बारिश में खड़ंजा बह गया । वहीँ ग्राम प्रधान के 5 वर्ष बीतने को हैं और प्रधान के किए गए विकास कार्य एक बारिश भी नहीं सह पा रहें हैं…. गांव में आने और जाने के लिए तो खड़ंजा जरूर बिछाया हुआ था लेकिन पानी निकासी के लिए नाली ना होने से खड़ंजे पर कीचड़ रहता है तेज बारिश में खड़ंजा ही गायब हो जाता है। खड़ंजे के नीचे से पानी निकासी के लिए डेढ़ फुट की पतली सी पाइप की पुलिया डाली गयी जो की पानी के बाहव के साथ ही बह गयी.फिलहाल ग्रामवासी ग्राम प्रधान के बहते विकास को निहारने को मजबूर हैं…..
गांव में आने और जाने के लिए तो खड़ंजा जरूर बिछाया हुआ था लेकिन पानी निकासी के लिए नाली ना होने से खड़ंजे पर कीचड़ रहता है तेज बारिश में खड़ंजा ही गायब हो जाता है। खड़ंजे के नीचे से पानी निकासी के लिए डेढ़ फुट की पतली सी पाइप की पुलिया डाली गयी जो की पानी के साथ ही बह गयी.
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Vikas Gupta, Pratapgarh.