अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने परिसर के अंदर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खासा ध्यान रखा है| लेकिन परिसर के बाहर अमावा मंदिर से लेकर गेट तक श्रद्धालु खुली छत के नीचे लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं| अब गर्मियों के मौसम में ये थोड़ा भारी पड़ रहा है|
(दीपिका सिंह, अध्यक्ष विश्व रामराज्य महासंघ)
ऐसे में आयोध्या के अंदर ही संतों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मांग की है कि वह परिसर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए छाया व बैठने की सुविधा दर्शन मार्ग पर करें| वही अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मांग किया है, रामलला के दर्शन के लिए बढ़ती श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए दर्शन मार्ग पर छाया की व्यवस्था की जाए.दर्शन मार्ग पर सेड की व्यवस्था की जाए| जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी व बरसात में छाया मिल सके वही ट्रस्ट से निवेदन ट्रस्ट ऐसी योजना बनाए जिससे रामलला के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को समान रखने के लिए निशुल्क लॉकर की व्यवस्था करें।
वही दूसरी और विश्व रामराज्य महासंघ की अध्यक्ष दीपिका सिंह, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक ज्ञापन सौंपने वाली हैं, जिसमें उनकी मांग है कि दर्शन मार्ग में उन जगहों पर जहां श्रद्धालु खड़े होते हैं, उनको छाया प्रदान करने के लिए ट्रस्ट शेड उपलब्ध कराएं| इसके अलावा ट्रस्ट श्रद्धालुओं को बैठने की सुविधा दर्शन मार्ग पर उपलब्ध कराएं|