पुलिस प्रशासन द्वारा इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के खिलाफ धरना

UP Special News

चंदौली/जनमत। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह धरने पर बैठ गए हैं। इंडी गठबंधन के चंदौली प्रत्याशी का कहना है कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान कर रही है। उन्होंने वाराणसी पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना देते हुए पुलिस पर बेवजह कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं को थाने पर बैठाया जा रहा है और कल होने वाले चुनाव से पहले बेवजह परेशान किया जा रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता मनमानी कर रहे हैं और उन पर कोई रोक नहीं है। सत्ता के दबाव में आकर पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जब तक हमारी नहीं सुनेगी तब तक हम यहीं धरने पर बैठे रहेंगे।

REPORTED BY – UMESH SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR