लखनऊ (जनमत):- लखनऊ के लालबाग स्थित ड्रैगन मार्ट को आखिकार लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने 36 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ज़मींदोज कर दिया। इससे पहले अवैध रूप से बने इस मार्ट को गिराने की प्रक्रिया एक महीनें पहले शुरू हुई थी लेकिन आरोपी पक्ष के हाईकोर्ट में जाने के बाद मार्ट को गिराने की प्रक्रिया थम गई थी। जब हाईकोर्ट ने मार्ट पर की जा रही कार्रवाई को सही पाया तो उसने जिला प्रशासन को इसे ध्वस्त करने का आदेश दे दिया।
जिसके बाद रुकी हुई कार्रवाई को शुरू करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने लगातार 36 घण्टे की कार्रवाई को बाद अवैध रूप से बने ड्रैगन मार्ट को पूरी तरह से जमीदोज कर दिया। मार्ट के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद एलडीए वीसी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अवैध निर्माण और भू – माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
नवम्बर महीनें के शुरुआती दिनों में लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से बने ड्रैगन मार्ट को गिराने की कार्रवाई जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश के बाद शुरू हुई थी। ड्रैगन मार्ट के स्वामी सलीम खान पर आरोप था कि उन्होंने लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर हॉस्टल और अन्य उपयोग वाली जगह पर अवैध रूप से बहुमंजिला ईमारत विकसित कर उसका नाम ड्रैगन मार्ट रख दिया था। इससे पहले चर्चित सलीम खान के द्वारा एलडीए से दो मंजिला आवासीय नक्शा पास कराया गया था और नक़्शे के अनुरूप उनके द्वारा इस जगह को कॉमर्शियल के रूप में विकसित कर बेसमेन्ट समेत 6 मंजिला ईमारत बना ली गई थी। अवैध रूप से बनाये गए कॉमर्शियल जगह को नाम दिया गया था ड्रैगन मार्ट।
आरोप था कि लालबाग कॉलेज प्रबंधक से साठगांठ कर सलीम खान ने कॉलेज की जमीन पर ड्रैगन मार्ट बना लिया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी के सख्त तेवर के बाद पूरे प्रदेश समेत लखनऊ में भी भू – माफियाओं और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नवम्बर में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते के जोन – 6 के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ड्रैगन मार्ट को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई शुरू की गई थी लेकिन बहुमंजिला होने के कारण इसको गिराया नहीं जा सका था। इसी बीच मार्ट स्वामी हाईकोर्ट पहुंच गया तो कुछ दिनों के लिए मार्ट के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रोक दिया गया था। हालांकि जब कोर्ट से मार्ट स्वामी सलीम खान को राहत नहीं मिली तो इसको गिराने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया जिसके बाद सोमवार से ही ड्रैगन मार्ट को गिराने के लिए पुकलैण्ड जैसी बड़ी मशीनों को मंगाया गया और जिलाधिकारी / एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर 36 घण्टे चली कार्रवाई में ड्रैगन मार्ट को पूरी तरह से जमीदोज कर दिया गया। अब इस जगह को सामानांतर करने की कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद लखनऊ में एलडीए के जो नोटिफाइड एरिया है और भू – माफियाओं के बिना नक़्शे की अवैध इमारतें है या फिर अवैध रूप से जमीन को कब्ज़ा किया गया है इसके खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भू – माफियाओं को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लालबाग गर्ल्स कॉलेज स्थित में जो ड्रैगन मार्ट था आवासीय परिसर में गलत जमीन पर बना था। 6 मंजिला ईमारत के रूप में बना ड्रैगन मार्ट पूरी तरह से अवैध था। पूरी विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इसको पूरी तरह से गिराने की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ऐसे भू – माफियाओं को चेतावनी भी दी है कि उनके खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई होगी।
Rajnish Chhabi,
Principal Correspondent,
Janmat News.