आपदा प्रबंधन द्वारा स्कूली छात्रों को आपदा से निपटने के लिए दी गई प्रशिक्षण

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी के तट पर बाढ़ आपदा प्रबंधन द्वारा राज्य स्तरीय मार्क एक्सरसाइज का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जहां पर तहसील क्षेत्र के तिलक इंटर कालेज के स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में स्कूली छात्र छात्राओं को आपदा से निपटने के लिए जानकरी दी गई। साथ ही सभी को आपदा के समय भूकंप, बाढ़, आगजनी व सीपीआर को लेकर डेमो भी दिखाया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी पुष्पांजलि सिंह के साथ आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के द्वारा कैसे आपदा के समय रेस्क्यू किया जाता है इसके बारे में प्रेक्टिकल करके बताया गया है।

REPORTED BY – DHARAMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR