फतेहपुर (जनमत):- नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही फतेहपुर जिले में प्रशासन ने नगर क्षेत्रो में लगे संभावित प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के पोस्टर, होडिंग-बैनर हटवाना शुरू कर दिया है। एसडीएम और ईओ ने नगर पालिका परिषद सदर क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के पोस्टर बैनर हटवाया। शहर में युद्ध स्तर पर प्रशासन द्वारा होडिंग बैनर हटवाने का काम जारी है। एसडीएम सदर अवधेश निगम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जिले के सार्वजनिक स्थानों पर लगे प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के होडिंग बैनर हटवाने का काम किया जा रहा है। 24 घंटे के अंदर ही जिले में लगे सभी पोस्टर बैनर हटवा दिया जाएगा। बतादें की फतेहपुर में 2 नगर पालिका सीट और 8 नगर पंचायत सीट है। पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते है प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।
REPORTED BY:- BHEEM SHANKAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…