जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारत नेपाल सीमा पर किया आवश्यक बैठक

UP Special News

महराजगंज(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महारागंज में केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर के किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है।ऐसे में किसान आंदोलन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी महराजगंज डॉ0 उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने भारत नेपाल सीमा सोनौली बार्डर का दौरा कर स्थानीय एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट संजय प्रसाद के साथ एक आवश्यक बैठक किया।

जिसमें उन्होंने सीमा सुरक्षा का जायजा लिया। कोरोना वायरस को लेकर सरहद पर किए जा रहे सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी ली। और सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों के डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रयास एवं सीमा सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र भम्रण कर शांति और सुरक्षा का जायजा लिया गया। लॉक डाउन के दौरान सीमा पर दोनों देशों के जवानों के साथ आपसी समन्वय से निगरानी और गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए है। तस्करी किसी भी दशा में नही होने दिया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vijay Chaurasiya