मिड – डे मिल मामले में ज़िला अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के पांडे का पुरवा बैंती प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में बच्चों को नमक चावल देने के मामले में हुई बड़ी कार्यवाही |  डीएम नीतीश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधानाध्यापिका एकता यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए तथा सम्बन्धित शिकायत की जाँच करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये है।

 

डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि सभी प्राथमिक विद्यालयों से मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्ट प्राप्त करें तथा समय-समय पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों को टाट पटिका व किताबों का वितरण सुनिश्चित किया जाय तथा यह भी देखा जाय जिन विद्यालयों में दोपहर भोजन का मानक के अनुसार वितरण नही किया जा रहा है |

उन पर तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।बता दें , कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह मिड डे मील के भोजन में बच्चों को नमक और चावल दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद डीएम ने कार्रवाई की है |

Reported By :- Azam Khan

Published By :- Vishal Mishra