लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (तक0) गौरव गोविल एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) प्रवीण पाण्डेय तथा मुख्यालय गोरखपुर से आये चीफ इंजीनियर/निर्माण श्री ए0के0 सिंह व मण्डल के शाखाधिकारियों एवं आर.एल.डी.ए. के अधिकारी के साथ गोमतीनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास व निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने निमार्णाधीन यात्रिक कोचिंग काम्पलेक्स, पिटलाइन, सिक लाइन, निर्माणाधीन स्टेशन प्लेटफार्म, स्टेशन पोर्टिको, स्टेशन प्रबंधक कक्ष को देखा तथा साथ ही यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा निर्माणधीन कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया।
अपर महाप्रबन्धक ने उक्त निर्माणधीन कार्यो को समय से पूर्ण करने पर बल दिया एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु अपने सुझाव एवं निर्देश दिया और कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर(समाडि) रणविजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(टी॰आर॰डी॰) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, उपमुख्य इंजीनियर/निर्माण अरून कुमार वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय) विपिन कुमार यादव व सीडीओ अमित कुमार राय अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।