मंडल रेल प्रबंधक ने आनन्दनगर-तुलसीपुर रेलखण्ड के मध्य किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा संजय यादव एवं मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा एवं सुरक्षा तथा यात्री उन्नयन के अर्न्तगत हो रहे विकास कार्यो के दृष्टिगत आनन्दनगर-तुलसीपुर रेलखण्ड के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण एवं तुलसीपुर-गोण्डा जं0 के मध्य स्पीड ट्रायल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक ने आनन्दनगर जं0 स्टेशन पहुचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, पर उपलब्ध वस्तुओं की रेट लिस्ट व साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया| तथा उन्होने रेलवे कालोनी के साथ साथ आनन्दनगर स्वास्थ्य केन्द्र पर फार्मेसी रूम में दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी, भंडार कक्ष व चिकित्सकों से उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओ के संबंध में चर्चा की।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने बृजमनगंज-उसकाबाजार स्टेशनों के मध्य निरीक्षण किया तथा विद्युतीकृत रेलखण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेट मैनों की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। मण्डल रेल प्रबन्धक ने चिहिल्या-शोहरतगढ़ के मध्य माइनर ब्रिज को देखा तथा शोहरतगढ़ स्टेशन पर पहुचने पर यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन पर स्थित रेलवे कालोनी को देखा तथा महादेव बुजुर्ग-बढ़नी के मध्य निरीक्षण किया।

बढ़नी स्टेशन पहुचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन भवन, मुख्य प्रवेश द्वार, सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, यूटीएस, सफाई व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति आदि का निरीक्षण किया तथा बढ़नी-पचपेड़वा के मध्य निरीक्षण किया । मंडल रेल प्रबंधक ने तुलसीपुर स्टेशन पहुचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट घर, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा स्टेशन पर स्थित रेलवे कालोनी को देखा तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचलन तथा स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को ओर बेहतर करने हेतु निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समाडि, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मुख्यालय),मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी, सहायक मंडल दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मंडल इंजीनियर पश्चिम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey