लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने आज मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार तथा शाखाधिकारियों के साथ बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया इंप्रूवमेंट ,यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परक परियोजनाओं एवं उन्नत यात्री सुविधाओं की प्रगति का जायजा लिया गया। जिसमें स्टेशन प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, रेलवे कॉलोनी रोड , ड्रेनेज सिस्टम , सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, एप्रोच रोड , सेकंड एंट्री तथा बादशाह नगर चिकित्सालय मे चल रहे निर्माण कार्य एवं नवनिर्मित इंजीनियरिंग कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने पर बल दिया एवं संपूर्ण कार्य के गुणवत्ता पूर्ण संपादन हेतु निर्देश दिया। राघवेंद्र कुमार ने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बादशाहनगर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार व विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर /तृतीय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/ प्रथम, सहायक मंडल इंजीनियर/बादशाहनगर तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey