लखनऊ (जनमत):- रेलवे का नवीनीकरण करते हुए इसके आधुनिकीकरण की दिशा में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा पूरे मंडल पर अनेक प्रकार के रेल कार्य एवं विकास परियोजनाएं चल रही हैं I इसके साथ ही संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए मंडल पर आने जाने वाली रेल गाड़ियों एवं मालगाड़ियों के निर्बाध ,सुरक्षित तथा समयबद्ध परिचालन को दृष्टिगत रखते हुए तथा इन विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते हुए लखनऊ-अकबरपुर वाया (अयोध्या कैंट) रेलखंड का गहन निरीक्षण किया तथा विंडो ट्रेलिंग के अंतर्गत उन्होंने उक्त रेल खंड के रेलपथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन आर्डर एवं ट्रैक फिटिंग की संरक्षा परखी |
भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चयनित मंडल के इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर पहुंचकर इन स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा इनको विकसित किये जाने के सम्बन्ध में अपने दिशा- निर्देश पारित किये | निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा कार्यों हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक,स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों से संवाद,अकबरपुर एवं अयोध्या(कैंट.)स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली का नियमबद्ध पालन,रेलखंड पर स्थित समपार फाटकों का कार्य, अन्य निर्माणाधीन कार्य तथा रेलवे ट्रैकों पर संपन्न किये जाने वाले कार्यों को केंद्रबिंदु में रखते हुए अपना निरीक्षण किया |
मंडल रेल प्रबंधक ने रुदौली से सोहावल के मध्य संपन्न रेल दोहरीकरण के कार्य का अवलोकन किया तथा स्टेशनों पर पहुंचकर पैनल रूम ,रिले रूम, IPS रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण/ विफलता पंजिका, निरस्तीकरण काउंटर, अन्य अभिलेख एवं इनका रखरखाव ,प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर ,यात्री सुविधाओं ,निर्माणाधीन कार्यों इत्यादि को गहनता से जाँचा एवं कार्यरत कर्मचारियों के ज्ञान को परखते हुए उनसे संवाद स्थापित किया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर होने वाले कार्यो तथा सुंदरीकरण के कार्यो इत्यादि को परखा तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए | अयोध्या कैंट स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग रूम , न्यू रनिंग रूम, लॉबी ,प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर,रेलवे ट्रैक,टर्न ओवर पॉइंट,स्टेशन पर गुड्स शेड, कोचिंग डिपो एवं निर्माणाधीन वाशिंग लाइन स्थल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित किया |
उन्होंने अयोध्या जं० स्टेशन पर स्टेशन के नवीन भवन निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था RITES के निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रथम एवं द्वितीय फेज के निर्माण के सम्बन्ध मंस विस्तार से चर्चा की साथ ही अकबरपुर स्टेशन पर पहुँच कर उन्होंने यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन पर उपलब्ध अन्य व्यवस्थाओं को भलीभांति परखा एवं इनके उन्नयन हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये | इस निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक, जयंत चौधरी, निदेशक RITES, पी.के. सिंह एवं अन्य अधिकारी तथा लखनऊ मंडल के अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |