गोरखपुर (जनमत) :- दिवाली के पावन पर्व पर सरकार के वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की योजना को देश के कुम्हार साकार करते हुए नज़र आ रहें हैं और हमारी नव युवा पीढ़ी भी हमारी परम्परों से अवगत हो रही है. इसी कड़ी में गोरखपुर महानगर से 20 किलोमीटर दूर गोरखपुर महाराजगंज मार्ग पर स्थित औरंगाबाद गांव के कुम्हार अपनी कला का प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले के साथ ही प्रदेश का का नाम रोशन कर रहें हैं. इसी के चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इसे वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में शामिल कर लिया गया है, जिससे इनकी प्रतिभा को बढ़ावा मिल सकता है.
आपको बता दे कि यहाँ के कुम्हार दिवाली के इस पावन पर्व पर ये कई प्रकार के डिज़ाइनर दिए बनाकर बिक्री कर रहे हैं. वहीँ स्थानीय लोगो के अनुसार हम 21वीं सदी के लोग हैं पुरानी परंपरा पर विशेष गौर नहीं करते लेकिन अब सरकार ने पुरानी परंपराओं को एक बार फिर हमारे सामने नए कलेवर में पेश किया है जिससे ख़त्म होती इन कलाओं एक बार फिर नया जीवन दान मिला है. ये सरकार की सराहनीय पहल है, जिससे इन कलाओं के साथ देश की प्रतिभा को भी सम्मान मिल पा रहा है.
Posted By :- Ankush Pal