डीएम और पूर्व सांसद हरिवंश ने संयुक्त रूप से किया इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री का शिलान्यास

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत/17 सितम्बर 2024 मंगलवार। जनपद में उद्योग को रफ्तार देगी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी। सराय नाहर राय गांव में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होगा। डीएम और पूर्व सांसद हरिवंश ने पूजन के बाद शिलान्यास किया। उद्योग शून्य जिले में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कसागी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फैक्ट्री की स्थापना उद्यमियों के लिए प्रेरणा साबित होगी। साथ ही बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी। यह बातें सोमवार को फैक्ट्री का शिलान्यास करते हुए पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा।


बतादें कि विकास खंड मानधाता के सराय नाहर राय गांव में कसागी प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के डायरेक्टर कुंवर युवराज सिंह की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। दो एकड़ रकबे में बनाई जा रही फैक्ट्री की एक यूनिट पर करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

सोमवार को डीएम संजीव रंजन व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने सराय नाहर राय गांव में विधि—विधान से पूजन कर फैक्ट्री का शिलान्यास किया। फैक्ट्री की कुल छह यूनिट बनाई जानी है। सभी यूनिट तैयार हो जाने पर करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR