अंबेडकरनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लेते हुए मैंदी घाट पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ छापा मारा । इस दौरान 7 पोकलैंड ,दो डंफर, एक ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया । जिनके खिलाफ तत्काल स्थानीय थाना हंसवर में जिलाधिकारी के आदेश से एफआईआर दर्ज कर लिया दिया गया । खनन माफियाओं द्वारा महीनों से मैंदी घाट की घाघरा नदी पर रास्ता बनाकर पोकलैंड और जेसीबी डंफर के माध्यम से अवैध बालू खनन का काम किया जा रहा था और 29000 घन मीटर बालों का डंप खनन माफिया द्वारा किया जा चुका था और 19000 घन मीटर बालू का खनन माफियाओं द्वारा परिवहन किया जा चुका था ।
शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा एसडीएम अभिषेक पाठक वा खनन निरीक्षक उमाकांत के साथ सुबह लगभग 11:00 बजे छापा मारने के दौरान पोकलैंड डंपर ट्रक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने निरीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन ना हो यदि जिले में कहीं भी अवैध खनन पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें । विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि खनन माफिया महीनों से पहले इंजन के माध्यम से बीच नदी से किनारे बालू को डंप करके परिवहन किया करते थे बाद में बीच नदी तक रास्ता बना कर बीच धारा से बालू का अवैध खनन व परिवहन किया करते थे । खनन माफियाओं के खिलाफ डीएम के कार्यवाई से क्षेत्रवासी, ग्रामीण , पर्यावरणविद् व जनपद वासियों में काफी संतुष्टि वो खुशी की लहर है।