हरदोई (जनमत):- हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह द्वारा 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अव्यवस्थित तथा अस्त-व्यस्त रखे हुए अभिलेखों को देखकर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कार्यालय में फैली हुई गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने यहां गंदे पड़े शौचालय की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। गन्दी पानी की टंकी को साफ करवाने के निर्देश उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। प्रशासनिक भवन के पीछे फैली गंदगी को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जतायी।
कार्यालय में रखी प्रचार सामग्री को अभी तक न बटवाये जाने पर नाराजगी जताई तथा इसके जल्द वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के सभागार कक्ष में एएनएम के ई-कवच ऐप के प्रक्षिक्षण को देखा तथा एएनएम को आयुष्मान कार्ड बनवाने में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey